BSF के 59वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शहीद के परिजनों को किया सम्मानित, ली परेड की सलामी

1 min read

Ranchi: सीमा सुरक्षा बल(BSF) के 59वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हजारीबाग स्थित मेरू प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर बीएसएफ के डीजी समेत कई अधिकारियों और जवानों ने केन्द्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया. केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर रानी झांसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य परेड की सलामी ली. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई.केन्द्रीय गृहमंत्री ने कई जवानों को पुरस्कृत किया. तो वहीं शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगीं भारत की दो प्रमुख सीमाओं को अगले दो साल में पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाएगा और इन दोनों ही मोर्चों पर करीब 60 किलोमीटर क्षेत्र में खुली जगहों को पाटने का काम जारी है. गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आने के बाद से पिछले नौ वर्षों में भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के लगभग 560 किलोमीटर हिस्से में बाड़ लगाई है और अंतरालों को पाट दिया है. भारत के पश्चिमी और पूर्वी मोर्चे पर इन दोनों सीमाओं पर केवल 60 किलोमीटर क्षेत्र में ‘कुछ छोटे-छोटे हिस्से’ ही बचे हैं, जिन्हें पाटा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगले दो साल में हम इन दोनों सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित बना लेंगे. भारत-पाकिस्तान की 2,290 किलोमीटर लंबी सीमा और भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर जलीय, पर्वतीय और दलदली इलाके हैं और यहां बाड़ लगाना बहुत मुश्किल काम है. ऐसे में बीएसएफ और अन्य एजेंसियां घुसपैठ रोकने के लिए तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि यदि किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वह कभी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार ने सीमा पर एक ही बल के तैनात रहने की योजना लाई थी, तो मोदी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ सुरक्षा, विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जोड़ा.

भाजपा के कई नेता भी रहे मौजूद

स्थापना दिवस समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ ही राज्य के पूर्व सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी स्थानीय बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा,विधायक नीरा यादव,जयप्रकाश भाई पटेल,बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल,डीसी नैंसी सहाय,एसपी मनोज रतन समेत कई गणमान्य शामिल हुए.

बताते चलें कि बीएसएफ के इस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को ही झारखंड पहुंचे हैं.वे रांची एयरपोर्ट उतरे थे जहां भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया था.बाबूलाल के साथ ही सांसद दीपक प्रकाश,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,सांसद आदित्य साहू, संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह ने भी स्वागत किया था.वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हजारीबाग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours