CCL में एससी-एसटी और महिला उद्यमियों के लिए एक दिवसीय ‘स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन

1 min read

Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची द्वारा सीसीएल मुख्यालय, रांची में बुधवार को एससी-एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों के लिए एक दिवसीय विशेष विक्रेता विकास (स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड के एससी-एसटी और महिला एमएसई के उद्यमियों को जीईएम पोर्टल के प्रति जागरूक करते हुए  इस पोर्टल में अपना पंजीकरण करा कर इसका लाभ उठाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने पर था.कार्यक्रम में 50 से अधिक एससी-एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों ने भाग लिया. इसका उद्घाटन आयुष अग्रवाल, निदेशक,  सीपीएसई और मंत्रालय (जीईएम), श्याम नारायण महतो, महाप्रबंधक (एमएम)/विभागाध्यक्ष, इंद्रजीत यादव, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-डीएफओ और किरण मारिया तिरु, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनएसएसएचओ, रांची ने किया. कार्यक्रम के दौरान सीसीएल, जीईएम, एनएसएसएचओ के अधिकारियों और एससी-एसटी और महिला एमएसई के उद्यमियों के बीच एक इंटरेक्टिव सत्र हुआ. उद्यमियों को सीसीएल में एमएसई से खरीदी गई वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गयी. साथ ही एमएसई से खरीद के लिए आरक्षित वस्तुओं की सूची के साथ जीईएम पोर्टल पर निविदाओं में भाग लेने के लिए एमएसई को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया. मेक इन इंडिया, सार्वजनिक खरीद नीति आदि जैसी निविदाओं में एमएसई की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours