CM हेमंत सोरेन की युवाओं को गारंटी: 29 दिसंबर को सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर 9 हज़ार नौजवानों को देंगे नियुक्ति पत्र

1 min read

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि 9 हज़ार युवाओं को 29 दिसंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. इसी दिन राज्य सरकार के 4 वर्ष भी पूरे होंगे. हज़ारीबाग़ के ईचाक प्रखंड के तेतरीय ग्राम में सोमवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” के चल रहे तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार दिल्ली और रांची के बंद और एयरकंडीशंड कमरे से नहीं, बल्कि गांव और पंचायत से चल रही है. जिस गांव में आने -जाने का रास्ता तक नहीं है, वहां अधिकारी पूरे दल-बल के साथ योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं. आपको लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. आपकी योजना -आपकी सरकार एक ऐसा महाअभियान है जिसमें गांव- पंचायत में शिविर लगाकर आम जन की समस्याओं का समाधान हो रहा है. यहां लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ इसका लाभ दिया जा रहा है. समाज के सभी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सरकार कैंप लगा कर प्रयास कर रही है. किसानों-पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना जैसी कई और योजनाएं चल रही हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को पूंजी उपलब्ध करायी जा रही है. महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर  आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं. श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं. सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. 29 दिसंबर को सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर 773 करोड़ 30 लाख 10 हज़ार रुपये की 536 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया. इसमें 537 करोड़ 6 लाख 80 हज़ार रुपये की 334 योजनाओं की नींव रखी गई, जबकि 236 करोड़ 23 लाख 30 हज़ार रुपये की 202 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ. वहीं, विभिन्न योजनाओं के 2 लाख 47 हज़ार 842 लाभुकों के बीच 247 करोड 81 लाख 40  हज़ार 98 रुपये की परिसंपत्तियां बांटी गईं.

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता, विधायक उमाशंकर अकेला, अमित कुमार यादव और अम्बा प्रसाद, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, प्रमण्डल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, पुलिस उप महानिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह तथा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

सभी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रयासरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड कोई पिछड़ा राज्य नहीं है, लेकिन इसे पिछड़ा बनने के लिए छोड़ दिया गया. यहां की जो मूल समस्या है, उसे दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ. हम सभी जानते हैं कि झारखंड गांव बहुल राज्य है. ऐसे में गांव को मजबूत किये बिना राज्य को मजबूत नहीं कर सकते. यही वजह है कि हमारी सरकार उस नींव को मजबूत कर रही है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है. सीएम के मुताबिक झारखंड एक युवा राज्य है. वर्ष 2025 में यह राज्य 25 वर्ष का हो जाएगा. हमने यह लक्ष्य तय किया है कि आनेवाले दो वर्षों में झारखंड को इतना ताकतवर राज्य बनायेंगे कि वह अपने आप में हर काम के लिए सक्षम होगा. किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा और वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारीबाग समेत कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी पर जो निर्भरता है,  उसे बहुत जल्द खत्म करेंगे. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सभी जिलों में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो. आज सिर्फ हजारीबाग जिले में एक लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours