Kolkata: कोल इंडिया के निर्देश के अनुसार कोयला कामगारों को 11वें वेतन समझौते के तहत नए वेतन का भुगतान जून से करना है. कई कामगारों को नया वेतन अब तक नहीं मिला है. वेतन मिला नहीं कि इससे पहले ही वेतन से वसूली का आदेश आ गया है. ईसीएल के एचओडी (पीएंडआईआर) पी भट्टाचार्य ने 30 जून को एक पत्र कंपनी के जीएम (सिस्टम) को लिखा है. इसमें कामगारों के वेतन से रिकवरी के बारे में जिक्र किया गया है. एचओडी ने लिखा है ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए-XI के कवरेज के तहत कर्मचारियों को संशोधित वेतन का भुगतान प्रोविजनल रूप से ऑडिट के अधीन जल्द करायें. ऑडिट के दौरान किसी के अधिक भुगतान की बात सामने आने पर उसकी वसूली होगी. उसे समायोजित किया जाएगा.
पत्र में कहा गया है कि कोल इंडिया के निदेशक (पीएंड आईआर) ने अपने 22 जून, 2023 के माध्यम से सभी सहायक कंपनियों को एनसीडब्ल्यूए के संशोधित स्केल वेतन को लागू करने का निर्देश दिया. इसके तहत वेतन बोर्ड के कर्मचारियों को जून, 2023 के महीने के पे का भुगतान जुलाई, 2023 में किया जाएगा.
बताया जाता है कि इस तरह के अघोषित अन्य सहायक कंपनियों में भी दिए गए हैं. ईसीएल का आदेश जारी होने के बाद कामगारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कामगारों का कहना है कि हर कंपनी में वित्तीय संबंधी कामकाज के लिए पूरा विभाग कार्यरत है. इसमें सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं. उनके वेतन पर सालाना करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
कामगारों के अनुसार नए समझौता के अनुसार पे फिटमेंट के लिए कंपनी के पास कई सॉफ्टवेयर भी हैं. यही नहीं, वेतन समझौते की चर्चा महीनों पहले से हो रही थी. पांचों श्रमिक यूनियन 19 फीसदी एमजीबी पर महीनों पहले राजी हो गई थी. ऐसे में वित्त विभाग के पास पे फिटमेंट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था.
इसे भी पढ़ें: