ED की कार्रवाई के खिलाफ JMM कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, लगाया नारा- जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है

1 min read

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ रविवार को जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने रांची में आक्रोश मार्च निकाला. मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक निकाले गये इस मार्च के दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. कहा कि केंद्र सरकार और ईडी झारखंड की राज्य सरकार को प्रताड़ित कर रही है. उन्हें राज्य के विकास कार्यों को करने से रोक रही है. लेकिन सरकार फिर भी अपना काम कर रही है. यह बीजेपी पच नहीं रहा है. उन्होंने नारे लगाये- जब जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है. आक्रोश मार्च को देखते हुए राजभवन के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

31 जनवरी तक किया जायेगा प्रदर्शन: JMM

झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी के खिलाफ मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक निकाले गये आक्रोश मार्च में उनके साथ जेएमएम के नेता भी शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन में रांची, गुमला और लोहरदगा सहित कई जिला के पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस विरोध प्रदर्शन में जेएमएम ने कहा कि केंद्र और बीजेपी अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करना बंद नहीं करती है तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह प्रदर्शन पार्टी की तरफ से लगातार 31 जनवरी तक निकाला जायेगा.

गलती पर गलती: भाजपा

झामुमो द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन पर बीजेपी ने सवाल उठाये हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हाल के दिनों में JMM के कार्यकर्ता ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री को समन दिये जाने के खिलाफ हरवे, हथियार के साथ आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. यह तो वही बात हुई कि ‘एक तो गलती करना, ऊपर से रूवाब झाड़ना’. ऐसे भी केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन पूरे तरीके से गैरकानूनी है‌. पुलिस को अविलंब कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए. राज्य की संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त हो गई है. अब सरकार के इशारे पर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता जांच में अवरोध पैदा कर रहे हैं. इस सरकार के कार्यकाल में 70,000 करोड़ का घपला, घोटाला हुआ है और अब गुनाहों का फैसला करने वाली कयामत की रात नजदीक आ गई है.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours