FIH ओलंपिक क्वालिफायर मैच के आयोजन की तैयारी के लिए आज रांची आएगी हॉकी इंडिया की टीम, बुधवार को आएगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Ranchi: 13 से 19 जनवरी तक रांची में FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर महिला मैच का आयोजन होना है. इसमें मेजबान भारत सहित कुल 08 देशों इटली, चीली, जापान, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली टीमें जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.
इसे भी पढ़ें: 

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम मोराबादी में आयोजित होने वाले इस मैच की तैयारी जोरों पर चल रही है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए हॉकी इंडिया के प्रतिनिधि मंगलवार को रांची पहुंचेंगे साथ ही आयोजन से संबंधित अपने कार्यों को वे भी शुरू कर देंगे. बुधवार, 3 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम रांची पहुंच रही है. इसके बाद 4 जनवरी को इटली और यूएसए, 6 को जर्मनी और चेक रिपब्लिक, 7 को न्यूजीलैंड, चिली और जापान की टीमें रांची आएंगी जबकि मैच ऑफिशियल 11 जनवरी को पहुंचेंगे.

पूल बी में भारत के साथ अमेरिका, इटली और न्यूजीलैंड

भारत पूल बी में अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा. सविता पुनिया के नेतृत्व वाली टीम क्रमशः 14 और 16 जनवरी को न्यूजीलैंड और इटली के खिलाफ भिड़ेगी. भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रखा गया है. वहीं, जर्मनी, जापान, चिली और चेक रिपब्लिक पूल ए में शामिल हैं. ग्रुप स्टेज में राउंड रॉबिन मैचों के बाद, प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनलिस्ट दो टीमों के साथ कांस्य पदक मैच जीतने वाली टीम पेरिस 2024 के लिए अपना टिकट हासिल कर लेगी.

सविता पूनिया को मिली है कप्तानी

बता दें कि हॉकी इंडिया ने बीते शनिवार को गोलकीपर सविता पुनिया के नेतृत्व वाली 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की थी. टीम में अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया, जो हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के लिए 300 गोल करने वाली पहली महिला बनीं, उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

  • गोलकीपर: सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम
  • डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका
  • मिडफील्डर: निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, ब्यूटी डुंगडुंग
  • फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया (उप-कप्तान)

हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले ही पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours