FIH PRO LEAGUE: भारतीय महिला हॉकी टीम की जिम्मेदारी झारखंड की सलीमा टेटे के कंधे पर

Ranchi: भुवनेश्वर (ओडिशा) में 15-25 फरवरी तक एफआइएच प्रो लीग 2024-25 का आयोजन होगा. इसके लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम की कमान झारखंड की सलीमा टेटे (मिडफील्डर) को सौंपी गयी है जबकि नवनीत कौर वाइस कैप्टन (फॉरवर्ड) होंगी. कुल 24 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है जिसमें गोलकीपर के तौर पर सविता और बिचू देवी खारीबाम शामिल हैं. सुशीला चानू पुखरामबम, निक्की प्रधान (झारखंड), उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी और ज्योति छत्री को डिफेंडर के तौर पर टीम में लिया गया है. मिडफील्ड में, टीम में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, मनीषा चौहान, सलीमा टेटे, सुनीता टोप्पो, लालरेमसियामी, बलजीत कौर और शर्मिला देवी शामिल हैं. टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ियों में नवनीत कौर, मुमताज खान, प्रीति दुबे, रुतजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग (झारखंड), संगीता कुमारी, दीपिका (झारखंड) और वंदना कटारिया शामिल हैं. साथ ही, स्टैंडबाय सूची में गोलकीपर बनवारी सोलंकी, डिफेंडर अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति सिंह के साथ-साथ फॉरवर्ड साक्षी राणा, अन्नू और सोनम शामिल हैं.

कलिंगा स्टेडियम में मैच

गौरतलब है कि 15 से 25 फरवरी तक कलिंगा हॉकी स्टेडियम (भुवनेश्वर) में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत का सामना मेहमान टीमों – इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्पेन और जर्मनी से होगा. प्रत्येक टीम के साथ दो बार मुकाबला होगा. भारत का अभियान 15 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा.

उल्लेखनीय है कि एफआईएच नियमों के अनुसार, यदि किसी टीम को एफआईएच प्रो लीग चरण के दौरान 4 से अधिक मैच खेलने हैं, तो वे पहले 4 मैचों के बाद अपनी 24 सदस्यीय टीम में संशोधन कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी बदलाव उनकी पूर्व-स्वीकृत प्रतिस्थापन सूची के खिलाड़ियों का उपयोग करके किया जाना चाहिए.

टीम के चयन पर बोलते हुए, भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि हम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के भुवनेश्वर चरण के लिए चुनी गई टीम से खुश हैं. यह टीम अनुभवी खिलाड़ियों और रोमांचक युवा प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण लेकर आई है, जो टूर्नामेंट में शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. हमारा ध्यान हर स्थिति में मजबूत विकल्पों के साथ एक संतुलित टीम बनाने पर रहा है.

You May Also Like

More From Author