मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को रांची के हरमु स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष श्री नारायण उरांव, उपाध्यक्ष श्री हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव श्री पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष श्री विक्की कच्छप, केंद्रीय सदस्य श्री लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उरांव, कोमल उरांव, संजय उरांव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
हेमन्त सोरेन से केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
Posted on by Desk
0 min read
You May Also Like
More From Author
हेमन्त सोरेन का सहायक पुलिस कर्मियों ने जताया आभार
September 7, 2024
+ There are no comments
Add yours