IBA वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में JSSPS की कैडेट अमीषा को मिला रजत पदक

Ranchi: आर्मेनिया में खेली जा रही आइबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में अमीषा केरकेट्टा को रजत पदक मिला है. इसके साथ ही रविवार को खेले गये फाइनल में जेएसएसपीएस की कैडेट अमीषा ने विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर ली है. फाइनल में बालिका 54 किग्रा वर्ग में वह कजाकिस्तान की अयाजान सीडिक से पराजित हो गई. फाइनल तक सफर तय करने और रजत पदक हासिल करने पर अमीषा के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी बीबी मोहंती सहित जेएसएसपीएस, सीसीएल के पदाधिकारियों, कर्मियों ने भी खुशी जताई है. साथ ही उसके बेहतर भविष्य की कामना की है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours