IND vs BAN: लगातार चौथी जीत पर रहेगी भारत की नजर, बांग्लादेश दूसरी जीत हासिल करने का करेगा प्रयास

Pune: भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के जरिये जहां बांग्लादेश की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी, वहीं भारतीय टीम इस विश्व कप में जीत का सिलसिला बरकरार रख चौका लगाने और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए उतरेगी. दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. भारत में इन दोनों टीमों के बीच यह सिर्फ चौथा मुकाबला होगा. पिछली बार दोनों टीमें 25 साल पहले यानी 1998 में वनडे मैच खेलने उतरी थी.

विश्वकप में पहले मुकाबले में ही बांग्लादेश को मिली थी जीत 

दोनों टीमें विश्व कप में सबसे पहली बार 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने आई थीं. उस मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप स्टेज में वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया था और टीम इंडिया विश्व कप से ही बाहर हो गई थी. हालांकि बाद में 2011 के विश्व कप में मीरपुर में दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने आए. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 87 रन से शिकस्त दी.

इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने शतक जड़े थे। इसके बाद धोनी के ही नेतृत्व में 2015 में मेलबर्न में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराया था. 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बर्मिंघम में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त दी थी. अब 2023 विश्व कप में यह दोनों के बीच पांचवां मुकाबला होगा.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 31 और बांग्लादेश ने आठ वनडे जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों के बीच पिछला मुकाबला कोलंबो में एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने छह रन से जीता था.

क्या हो सकती है भारत की रणनीति

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम अपने विजयी संयोजन में कोई परिवर्तन नहीं करेगी, यानि कि भारत यहां भी पाकिस्तान के खिलाफ जीतने वाली टीम के साथ उतरेगा. अफगानिस्तान और नीदरलैंड इस विश्व कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर साबित कर चुकी हैं कि कोई भी बड़ी टीम सुरक्षित नहीं है. ऐसे में भारत 2007 के विश्व कप के प्रारंभिक दौर में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के नजरिए से सर्तक रहेगा. साथ ही बांग्लादेश ने भारत को अपने घरेलू सिरीज में बीते दिसंबर में 2-1 से हरा चुकी है तो वहीं इस वर्ष हुए एशिया कप के सुपर-4 में भी भारतीय टीम को छह रन से मात दी थी.

रोहित की निगाह बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरे शतक पर

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप में अपने लगातार तीसरे शतक पर होगी. इससे पहले वह 2015 के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 137 और 2019 में बर्मिंघम में 104 रन की पारी खेल चुके हैं. वहीं इस विश्वकप में भी अब तक की तीन पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की अद्भुत पारियां खेलीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours