INDI गठबंधन के संयोजक बनने से सीएम नीतीश का इनकार, कहा- मेरी कोई दिलचस्पी नहीं-मल्लिकार्जुन खड़गे बने चेयरपर्सन

1 min read

Ranchi: इंडी गठबंधन की पांचवीं बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में 10 घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है. अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल दलों ने इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाये जाने को लेकर नाम का प्रस्ताव रखा. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाये जाने का प्रस्ताव रखा. लेकिन उन्होंने खुद ही संयोजक बनने से इनकार कर दिया. जेडीयू की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए.

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई. बैठक का मकसद गठबंधन में संवादहीनता की कमी नहीं होने देना था. 28 दलों के इस गठबंधन में सिर्फ 9 पार्टियां ही वर्चुअल बैठक में शामिल हुईं.

मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव (RJD), बिहार के सीएम नीतीश कुमार (JDU), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (CPI-M), डी राजा (CPI), शरद पवार (NCP-शरद पवार) और DMK की तरफ से तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन जुड़े.

तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव मीटिंग में शामिल नहीं हुए. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता ने पहले से ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है. वह कांग्रेस को बंगाल में 2 सीटें देने पर अड़ी हैं.

इधर बैठक में शामिल नहीं होने पर तृणमूल सूत्रों ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी काफी देर से मिली और ममता के कार्यक्रम पहले से तय थे. इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैठक कुछ दिन पहले होनी थी, लेकिन किसी वजह से ऐन मौके पर रद्द हो गई थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours