Intel India के पूर्व प्रमुख अवतार सैनी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

1 min read

New Delhi: नवी मुंबई में एक कैब की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक शख्स इंटेल इंडिया  के पूर्व प्रमुख अवतार सैनी थे.अवतार सैनी वही शख्स थे, जिन्होंने पेंटियम प्रोसेसर के डिजाइन को लीड किया था. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह नवी मुंबई में एक तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर वह नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर साइकिलिंग कर रहे थे. अन्य साइकिल चालकों के साथ वह अपनी साइकिल चला रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी ने अवतार सैनी की साइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद आरोपी टैक्सी चालक ने वहां से भागने की कोशिश की.

टैक्सी चालक ने साइकिल को मारी जोरदार टक्कर

वहीं साइकिल कार में फंसने की वजह से अवतार सैनी कुछ दूरी तक घिसटते चले गए. ये जानकारी अवतार सैनी के अन्य साइकिल चालक दोस्तों ने दी. हालांकि घटना के समय उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन फिर भी उन्हें गंभीर चोट लग गई. घायल हालत में उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना के बाद आरपी टैक्सी चालक को साइकिल सवारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इंटेल इंडिया के पूर्व प्रमुख अवतार सैनी मुंबई के चेंबूर इलाके में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी की मौत तीन साल पहले हो गई थी और उनके बेटे और बेटी अमेरिका में रहते हैं. सैनी अगले महीने अपने बच्चों से मिलने वाले थे. अवतार सैनी की मौत पर इंटेल इंडिया के अध्यक्ष गोकुल वी सुब्रमण्यम ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि इंटेल उनका योगदान हमेशा याद रखेगा.

उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, “हमें पूर्व कंट्री मैनेजर और इंटेल साउथ एशिया के निदेशक अवतार सैनी के निधन पर गहरा दुख हुआ. अवतार ने भारत में इंटेल आर एंड डी सेंटर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. इंटेल, अवतार को एक प्रोलिफिक इनवेंटर और शानदार लीडर और वेल्यूएवल मैनेजर के रूप में हमेशा याद रखेगा.

अवतार सैनी 1982 से 2004 तक इंटेल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रहे. इस दौरान उन्होंने इंटेल 386, इंटेल 486 और पॉपुलर पेंटियम प्रोसेसर समेत कई प्रोसेसर डिजाइन करने में मदद की.

इसे भी पढ़ें- 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours