IOCL टर्मिनल के आसपास 12-13 नवंबर को आतिशबाजी प्रतिबंधित, सुरक्षा का खतरा

1 min read

Ranchi: 12 नवंबर को दीपावली है. इस मौके पर आतिशबाजी देखने को मिलती है। पर इसके साथ ही सुरक्षा संबंधी चिंताएं आती हैं। इस कारण से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भी अपनी चिंताओं को खू़ंटी में स्थानीय प्रशासन के साथ साझा किया है.

IOCL के जीएम के आग्रह को देखते खूंटी जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते कहा है कि IOCL टर्मिनल के आसपास 500 मीटर के दायरे में आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगा साथ ही इस दायरे में आकाशगामी पटाखे (रॉकेट वगैरह) नहीं जलाए जाएंगे.

चूंकि आतिशबाजी से IOCL खूंटी टर्मिनल (विपणन प्रभाग) परिसर को झारखंड राज्य के अधिसूचना से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. ऐसे में IOCL टर्मिनल के 500 मीटर की परिधि क्षेत्र में 12 और 13 नवंबर को निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जहाँ अत्यंत प्रज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थों के भंडारण हों, वैसे स्थानों पर पटाखा जलाना, आतिशबाजी करना प्रतिबंधित रहेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours