Jamshedpur : पश्चिम बंगाल के संतरागाछी स्टेशन के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हावड़ा से चलकर तितलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई. ट्रेन की इंजन के साथ दो बोगी आगे बढ़ गया जबकि अन्य बोगियां पीछे ही रह गई. गनीमत रही की घटना के वक्त ट्रेन की गति कम थी जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी रेस हुए और ट्रेन के बोगियों को जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इससे ट्रेन लगभग दो घंटे देर से रवाना हुई. बताया जाता है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई थी. संतरागाछी स्टेशन के पास ट्रेन की रफ्तार कम थी. जैसे ही ट्रेन की गति बढ़ाई गई वैसे ही दूसरे और तीसरे बोगी के को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई जिससे ट्रेन अलग हो गई. इस घटना से यात्रियों को झटका लगा जिससे ट्रेन में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी भी मच गई थी.
Jamshedpur : इस्पात एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, दो बोगियों को लेकर आगे बढ़ गई इंजन, बड़ा हादसा टला
Posted on by Vikram