JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव में राजेश वर्मा बने अध्यक्ष

Ranchi: पहली बार कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के लिए रविवार को चुनाव हुआ. इसमें वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा ‘बॉबी’ विजयी हुए. सीसीसी के चुनाव में कुल 635 वोट पड़े. इनमें से अध्यक्ष पद के लिए बॉबी को 344 और सुनील कुमार साहू को 283 वोट मिले जबकि 7 वोट रद्द हुए. इस चुनाव में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी वोट डाले.

गौरतलब है कि 2012 में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) बनने के बाद पहली बार मतदान के जरिए चुनाव हुआ. इसके पहले अब तक जेएससीए के सदस्य सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव करते थे. चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे. एक गुट की अगुवाई वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी कर रहे थे जबकि दूसरे गुट का सुनील कुमार साहू. इन दोनों के अलावा 24 प्रत्याशियों ने नामिनेशन किया था जिनमें से 12 कमेटी मेंबर चुने गए. अध्यक्ष सहित दोनों टीमों से 12-12 सदस्य मैदान में थे.

चुने गए अध्यक्ष सहित मेंबर

कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव में 779 वोटरों में 634 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में एक अध्यक्ष और 12 कमेटी मेंबर चुने गए. चुनाव के आधार पर राजेश वर्मा ‘बॉबी’ (अध्यक्ष) चुने गए जबकि 12 अन्य मेंबर.

इन्होंने लड़ा था चुनाव

बॉबी (अध्यक्ष): अजीत कुमार, अर्शे आलम, भानु प्रताप, गुरुदयाल नामधारी, इंद्र शेखर, नीतिन सर्राफ, पवन कुमार, राहुल झा, राजीव रंजन, संजय पांडेय, सुशील कुमार, विशाखा झा (सभी मेंबर के लिए)
सुनील साहू (अध्यक्ष) : विभूति भूषण प्रसाद, विनय बिहारी, दिनेश कुमार, जय कुमार सिन्हा, माे. राशिद, राजदीप सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रुद्रदेव कुमार, संजय कुमार विद्रोही, शिवेंद्र नाथ दुबे, सुनील कुमार सिंह, श्वेता बुधिया (सभी मेंबर के लिए).

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours