JSCA के कोचिंग अवेयरनेस कैंप में क्लब और जिलों के कोच को NCA के कोचिंग पैटर्न पर दिये जा रहे टिप्स

Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) द्वारा तीनदिवसीय कोच अवेयरनेस प्रोग्राम जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची में मंगलवार से शुरू किया गया. इसमें झारखंड के सभी जिलों के क्लब और जिलों के कोच को नेशनल क्रिकेट अकादमी के कोचिंग पैटर्न के अनुसार बैटिंग, बॉलिंग और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच के द्वारा क्रिकेट कोचिंग के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है‌. इस कोचिंग अवेयरनेस कैंप में तीन ग्रुपों में 40-40 की संख्या में जिला के कोच शामिल किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: 

इस प्रोग्राम का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के अन्दर क्रिकेट कोचिंग मेथाडोलॉजी में एकरूपता लाने की दिशा में एक पहल है. आमंत्रित सभी कोचों को शिक्षित करने के लिए जेएससीए के कोच और स्ट्रैंथ कंडीशनिंग कोच जो कि बीसीसीआई के लेवल 2 कोच हैं, वे मदद दे रहे हैं. इनमें राहुल मिश्रा, चंद्रमोहन झा, मनीष वर्धन, राजकुमार यादव, महादेव सिंह, राजेश कुमार शामिल हैं. यह सारा प्रोग्राम चंचल गुप्ता की निगरानी में संचालित किया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours