Patna: हर्ष हत्याकांड में बड़ा खुलासा, SIT ने एक और को दबोचा, दबदबा कायम रखने के लिए हुई थी हर्ष की हत्या

Patna : लॉ कॉलेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज की पीटकर हत्या के मामले में एसआइटी ने एक और आरोपित को दबोच लिया है. उसकी पहचान अमन कुमार उर्फ अमन पटेल के रूप में हुई है. वह मूलरूप से मनेर थाना क्षेत्र के ताजपुर का निवासी है. यहां वह पटेल छात्रावास में रहता था. सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि अमन को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

अन्य तीन आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जिनके नाम राजा बाबू उर्फ मयंक (भगवानपुर, त्रिवेणीगंज, सुपौल), शिवम उर्फ लक्ष्य (भगवानपुर, सदर, मधेपुरा) और प्रकृति आनंद उर्फ आरूस (नेरपुर बैंक बाजार, बछवाड़ा, बेगूसराय) हैं. पुलिस ने फरार आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया है. यदि वे पकड़ में नहीं आए तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.

गिरफ्तार अमन ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा में डांडिया नाइट्स आयोजन के दौरान मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में हर्ष राज की पटेल छात्रावास में रहने वाले कुछ लड़कों से भी मारपीट हुई थी. इसमें अमन और रवीश भी थे. रवीश जैक्सन हॉस्टल का छात्र है. वहीं चंदन भी रहता था.

चंदन गुट से भी हर्ष का झगड़ा हुआ था, जिसमें एक युवक का सिर फट गया था. दोनों ही गुट अपमानित महसूस कर रहे थे. रवीश ने चंदन से पटेल छात्रावास के लड़कों के साथ हुई घटना का जिक्र किया, जिसके बाद दोनों गुट दोस्त हो गए और हर्ष को सबक सिखाने की ठान ली. अमन ने भी हर्ष की पिटाई में संलिप्त रहे युवकों के नाम बताए हैं.

सूत्रों की मानें तो अमन की खोज में जुटी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था. अमन से उसकी आखिरी बार बातचीत हुई थी. हालांकि, वह युवक इस पूरी घटना से अनजान था. अमन ने उससे बहादुरपुर गुमटी तक बाइक से छोड़ने को कहा था. उस संदिग्ध युवक का पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में बयान कराया और निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.

दबदबा कायम रखने के लिए पटना लॉ कॉलेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के 22 वर्षीय छात्र हर्ष राज की 19 वर्षीय चंदन यादव उर्फ आदित्य राज व उसके साथियों ने पीट कर हत्या कर दी थी. एसआईटी द्वारा बिहटा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसने कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है.

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours