T20 WC 2024: भारत या इंग्लैंड.. गुयाना में किसका दबदबा?

India vs England T20 World Cup Semi Final:  भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का सिलिसला बरकरार रखा है और ट्रॉफी से महज दो कदम दूर है. 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से पूरा हिसाब कर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया. अब इस राउंड में भारत की टक्कर 27 जून को गयाना में इंग्लैंड से होनी है. भारतीय टीम यहां अभी तक 3 टी20 मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया के यहां आंकड़े शानदार हैं साथ ही 27 जून को टीम इंडिया पर तकदीर भी मेहरबान दिख रही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया जीत का छक्का लगा चुकी है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई. इसके बाद इस राउंड में रोहित एंड कंपनी ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को बुरी तरह रौंद दिया. अब रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में भी जीत की लय बकरार रखना चाहेगी. उससे पहले हम गयाना में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के आंकड़े जान लेते हैं.

टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल 3 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 2 बार बाजी मारी है. एक मैच में ब्लू टाइगर्स को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पहला टी20 मैच 2019 में खेला था और शानदार जीत दर्ज की थी. इस मुकबाले में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने दो टी20 मैच खेले थे. वेस्टइंडीज ने एक मैच में भारत को 2 विकेट से हराया जबकि अगले मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 विकेट से रौंदा था.

इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैदान से बुरी खबर है. अभी तक इंग्लैंड ने यहां एक ही मैच खेला है जिसमें टीम को हार झेलनी पड़ी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इंग्लिश टीम लड़खड़ाती हुई सेमीफाइनल तक पहुंची है. हालांकि, सेमीफाइनल में पिछले वर्ल्ड कप की विजेता टीम फाइनल के लिए पूरा मास्टर प्लान बनाकर बैठी होगी. लेकिन डर है कहीं बारिश इस मुकाबले पर पानी न फेर दे.

टीम इंडिया के लिए फाइनल की टिकट पक्की दिख रही है. गयाना में 27 जून को लगभग 89 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है जबकि दूसरे के लिए नहीं. ऐसे में 27 जून को भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया की सीधे फाइनल में एंट्री हो सकती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours