अमेरिका के कंसास सिटी में सुपर बाउल परेड के दौरान फायरिंग, 1 की मौत और 21 घायल

New Delhi: अमेरिका में मिसौरी के कंसास सिटी में बुधवार को परेड के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य  लोग घायल हो गए. एबीसी न्यूज ने कंसास सिटी के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के हवाले से बताया कि सुपर बाउल फाइनल परेड और रैली के बाद गोलीबारी की घटना हुई. अधिकारियों के मुताबिक, तीन लोगों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य की हालत सीरियस है. वहीं एक व्यक्ति को जानलेवा चोट लगी है.

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास हुई, जब चीफ्स के फैंस वहां से जा रहे थे. घटना के बाद दो हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया गया है. बुधवार को हुए समारोह में करीब दस लाख परेडगोर्स और 600 कानून प्रवर्तन अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर बाउल चैंपियन की जीत का जश्न मनाने के लिए बुधवार को कंसास सिटी चीफ्स के हजारों फैंस कंसास सिटी के डाउनटाउन की सड़कों पर मौजूद रहे.

पांच सालों में टीम का यह तीसरा एनएफएल चैम्पियनशिप जश्न रहा. हालांकि, जश्न में गोलीबारी की घटना के बाद खलल पड़ गया.  टीम की रैली के दौरान ही यूनियन स्टेशन के पास कई लोगों को गोली मार दी गई. कंसास सिटी एबीसी सहयोगी केएमबीसी से बात करते हुए, एक महिला ने बताया कि जब गोलियों की आवाज आई, “हम एक लिफ्ट वाली जगह पर गए, हमने दरवाजे बंद कर वहां बैठकर प्रेयर शुरू कर दी.”

महिला ने कहा, “वहां चीख-पुकार मची हुई थी, हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना सुरक्षित है या नहीं, इसलिए हमने दरवाजे बंद करने की कोशिश की. हमने लिफ्ट के हिलने की आवाज सुनी, इसलिए हमने दरवाजे खोले और बाहर भागे, वहां अधिकारी थे.” महिला ने कहा, “मैं अपनी लाइफ में किसी अधिकारी को देखकर इतनी खुश कभी नहीं हुई.”

अधिकारियों ने कहा कि वे यूनियन स्टेशन के अंदर से सभी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग जितनी जल्दी हो सके और सुरक्षित रूप से क्षेत्र से बाहर निकलें और शूटिंग पीड़ितों के इलाज की सुविधा के लिए पार्किंग गैरेज से बचें.”

इसे भी पढ़ें- 

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours