ममता बनर्जी की राह पर सीएम हेमंत सोरेन, 6 दिसंबर को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक से किया किनारा

1 min read

Giridih: गिरिडीह प्रवास के दौरान मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन की कल होने वाली बैठक में भाग नहीं लेने का संकेत दिया है. अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि इसकी सूचना उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल हो सकता है. बता दें कि सोमवार को ही प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस बैठक की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए इससे किनारा कर लिया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक के स्थगित होने की बात मीडिया में कही जा रही है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोले सीएम 

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का असर पड़ने को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में कोई अनुमान लगाना सही नहीं होगा लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा ने मेहनत किया है तो उसे तीन राज्यों में सुखद परिणाम की सौगात मिली है. संसद सत्र के दौरान भाजपा की ओर से 2024 के चुनाव में 400 पार का नारा लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि देश में बोलने की आजादी सभी को है, लेकिन यह जनता को तय करना है ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव में क्या होगा, यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ साथ जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours