Ranchi: 05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित सातवीं नव भारत ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 में सिमडेगा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही चैंपियन बनी है. सिमडेगा की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारत पेट्रोलियम, मुंबई की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित किया. मैदानी खेल में दोनों ही टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रही जिसमें सिमडेगा की पुष्पा मांझी ने गोल किया. उसके बाद निर्णय ट्राई बेकर में गया जिसमें सिमडेगा की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट के शडन डेथ में 4=3 से मैच जीत कर जीत हासिल की. पेनाल्टी शूटआउट के पहले स्पेल में दोनों ही टीम 3=3 गोल की बराबरी पर रही थी जिसमें अनुप्रिया सोरेंग, रीना कुल्लू और संदीपा कुमारी ने गोल किया था. फिर शडन डेथ में भारत पैरोलियम की टीम के बॉल को गंगी बारला ने रोक लिया. इसके बाद सिमडेगा की अनुप्रिया सोरेंग ने गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया.
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली सिमडेगा की मीड फिल्डर अनुप्रिया सोरेंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार दिया गया जबकि गंगी बारला को बेस्ट गोलकीपर और स्वीटी डुंगडुंग को बेस्ट फॉरवर्ड का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने पूरी टीम को बधाई देते कहा कि हॉकी सेंटर सिमडेगा की कोच तारिणी कुमारी खिलाड़ियों पर अच्छा मेहनत कर रही है जिससे कि सिमडेगा के खिलाड़ी सभी स्तरों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही इस प्रतियोगिता में टीम के साथ कोच रोहित बेसरा भी सभी खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से मोटिवेट कर रहे हैं. हमेशा उनके मनोबल को ऊंचा बनाकर रख रहे हैं. सही रणनीति आजमायी गयी. इसका असर रहा कि प्रतियोगिता में बड़े बड़े टीमों और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीमों के विरुद्ध सिमडेगा की टीम अपराजेय रहते हुए चैंपियन बनी है.
इससे पूर्व के मैचों में सिमडेगा की टीम ने हॉकी जम्मू को 3=2 गोल से, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली की टीम को 9=0 से , स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी ऑफ खालसा कोलकाता को 6=1 से पराजित किया था. केवल एक मैच में एनसीआर प्रयागराज से मैच 01=01 गोल पर ड्रॉ रहा था.