ठाकुरगांव इलाके में बैटरी चोरों की बाइक और पिकअप को किया आग के हवाले

Ranchi: राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में बैटरी चोरों की पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया.यह मामला ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव की है जहां ग्रामीणों ने बैटरी चोर गिरोह के पिकअप वैन और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया है. कल रात को चार से पांच की संख्या में चोर पतरातू गाँव मे स्थित एक मोबाइल टावर का बैटरी चुराने के लिए पहुचे थे. बैटरी टावर से खोलने के दौरान ही कुछ ग्रामीण नींद से जाग गए ,जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो चोर अपने वाहन वही छोड़ कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने चोरों को काफी दूर तक खदेड़ा भी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर सभी फरार होने में कामयाब हो गए.

ठाकुरगाँव थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया की बैटरी चोर गिरोह के वाहनों को आग के हवाले किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने अपनी जांच की है. आग किसने लगाई इसकी जांच भी की जा रही है. जले हुए वाहनों का सत्यापन भी करवाया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author