Patna:
बिहार में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। राज्य में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए शासित बिहार में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत शनिवार को आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
हरजोत कौर को समाज कल्याण मंत्रालय में एसीएस नियुक्त किया गया है। संतोष मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. श्री लोकेश कुमार सिंह को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है।
श्री प्रेम सिंह मीना को मगध का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। प्रतिमा सतीश वर्मा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री नियुक्त किया गया। श्री पंकज कुमार को विद्युत मंत्रालय में सचिव और श्री वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों के अलावा, श्री दयानंद पांडे को सचिव, कला एवं संस्कृति, श्री आशिमा जैन को सचिव, परिवहन विभाग और श्री संजय कुमार सिंह को निदेशक, वाणिज्यिक कर नियुक्त किया गया है।
+ There are no comments
Add yours