अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड को एक स्वर्ण सहित मिले तीन पदक

Ranchi: पटना के पाटलिपुत्र परिसर में चल रहे एसजीएफआई 67वी स्कूली राष्ट्रीय स्कूली खेल अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 400 मीटर दौड़ में झारखंड के एथलीट साकेत मिंज ने 48.66 सेकंड में दौड़ पूरा करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में झारखंड के ही एक और खिलाड़ी प्रतीक उरांव ने 49.30 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया. 100 मीटर फर्राटा दौड़ में झारखंड के प्रज्वल कुमार ने 10.85 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता. झारखंड की शानदार जीत पर राज्य सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, टीम के कोच ज्ञान प्रकाश ठाकुर, मैनेजर पवन कुमार राय, कोच सविता माल्टो एवं मैनेजर सुशांति ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours