अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन संपन्न, कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय अतिथियों ने लिया भाग

1 min read

Ranchi : नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) के द्वारा दिल्ली के ओपी जिंदल ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता डॉ रणधीर कुमार ने की. इस अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस तलवंत सिंह एवं एंबेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनी शामिल हुए. वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथि के तौर पर काउन्सलर, फिलिस्तीन, बेसेम एफ हेलीस की मौजूदगी रही.

अधिवेशन को संबोधित करते हुए एम्बेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनि ने कहा कि आज देश में मानव तस्करी सबसे बड़ा व्यापार बन हुआ है जिसे रोकना बेहद ही जरूरी है. वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस तलवंत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवतस्करी रोकथाम एवं आदिवासी अधिकार का संरक्षण अभी के समय का बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है. समापन सत्र के मुख्य अतिथि काउन्सलर, फिलिस्तीन बेसेम एफ हेलीस ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका बेहद सराहनीय है. यह जानकर बेहद ही खुशी हो रही है कि मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में एनएचआरसीसीबी की भूमिका बेहद ही सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours