आरडीबीए चुनाव संपन्न, 86% मतदान,  1863 मतदाताओं ने की वोटिंग, मतगणना कल सुबह 11:30 बजे से

1 min read

Ranchi : रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों जिनमें सात पदधारी एवं नौ कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 86% मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान समाप्त होने तक 1863 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 2163 थी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सात पदधारियों के लिए मतगणना कल सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी.

इससे पहले आज सुबह 10:30 बजे वोटिंग शुरू हुई थी. वोटिंग को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी एवं मृत्युंजय श्रीवास्तव लगातार चुनाव की गतिविधियों में लगे रहे थे. वहीं चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी, वाईएन सिन्हा एवं अमरेंद्र कुमार ओझा शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था में जुटे थे. चुनाव को लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन के नये बार भवन में सुबह 10:00 बजे से ही गहमागहमी दिख रही थी. हालांकि सुबह 10:30 बजे मतदान शुरू होने के बाद मतदान की गति थोड़ी धीमी थी. दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद अधिवक्ताओं की लंबी कतार देखने को मिली और मतदान की रफ्तार तेज हुई थी. मतदान केंद्र के बाहर कई उम्मीदवारों के प्रतिनिधि वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह कर रहे थे. चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

वोटिंग के लिए बने थे दो बूथ

वोटिंग के लिए दो बूथ बनाये गये थे. जिसमें एक-एक बूथ पर 35 -35 काउंटर यानी कुल 70 काउंटर बने थे. एक बूथ में ए से एम नाम अक्षर नाम वाले वोटर वोट दे रहे थे वहीं दूसरे बूथ में एन लेकर जेड तक नाम वाले अधिवक्ता वोट डाल रहे थे.

16 पदों के लिए हैं 74 उम्मीदवार

रांची जिला बार एसोसिएशन के लिए पदधारी के लिए 33 उम्मीदवार और कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए 41 उम्मीदवार यानी आरडीबीए के 16 पदों के लिए कुल 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.  जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 2163 है.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours