इमा कराटे ग्रेडिंग में 86 कराटे खिलाड़ी सफल, आर्यमन जैन को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान

Ranchi: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में इमा रांची प्रेस क्लब शाखा में संपन्न एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर शाह ग्रेडिंग में 86 कराटे खिलाड़ी सफल हुए इसमें येलो बेल्ट के 27 खिलाड़ी ऑरेंज बेल्ट के 6, ग्रीन बेल्ट के 18, ब्लू बेल्ट के 7, पर्पल बेल्ट के 7, ब्राउन बेल्ट 20 और एक ब्लैक बेल्ट शामिल हैं. आर्यमन जैन ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

वहीं बरियातू शाखा की मरिया लवलीन खेस और अन्या ट्विंकल कुजूर बेस्ट कराटे खिलाड़ी चुनी गयीं. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है. इसी आधार पर लक्ष्य को पाया जा सकता है. समय-समय पर ग्रेडिंग होने से खिलाड़ी सही समय पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, उमाशंकर महतो, ऐनी कोंगरी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इन सफल खिलाड़ियों को मिला यह बेल्ट

  • येलो बेल्ट-  एरिक विहान एंथोनी, चेरिल जीव हेंब्रम, उत्कर्ष कच्छप, दक्षित नारायण तिर्की.
  • ऑरेंज बेल्ट- आयुषी कुमारी, आशविक सिंह, प्रिंस राज.
  • ग्रीन बेल्ट- कुशल वर्मा, भार्गव हंस, अभिज्ञान आरोहन हंस शिवांश रुद्रा, रित्सिका अन्वी, मेहल राज, समर्थ वर्मा.
  • ब्लू बेल्ट- दिव्यांशी कुजुर, अंश एंथोनी मुंडारी.
  • पर्पल बेल्ट- प्रशी कुमारी, वंशिका यादव, सिद्धार्थ उरांव, रियांश प्रखा.
  • ब्राउन बेल्ट – शाइनी सिमोन टोप्पो, सुनिधि एंजेल एक्वा, एलिसन रूपल खाखा, ब्रिस्ती, मोनिका केरकेट्टा, मिशेल जसलीन खेस, मारिया लवलीन खेस, अन्या ट्विंकल कुजुर, एरिक अनमोल टुडू, एवलिन जीवी हेंब्रम एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours