ईडी के चौथे समन पर भी केजरीवाल के उपस्थित होने को लेकर संशय बरकरार, आज गोवा जाने का भी है कार्यक्रम

1 min read

New Delhi: कथित शराब घाेटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर संसशय बरकरार है. हालांकि बुधवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह कानूनी राय ले रहे हैं और राय के अनुसार ही वह अगला कदम उठाएंगे. वैसे आज उनका गोवा जाने का भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों उन्हें चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था.

ईडी के समन पर खड़ा कर चुके हैं सवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल इससे पहले आए ईडी के तीनों समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया था. उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है. वह जब अपनेे समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होेनेे के बारे में विचार करेंगे. उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours