एनआईए ने महाराष्ट्र में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

1 min read

New Delhi: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है. ये गिरफ्तारी एनआईए की 15 फरवरी को कई जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान हुई.

एनआईए ने खुलासा किया है कि संदिग्ध आतंकी महत्वपूर्ण जगहों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. बता दें कि जांच एजेंसी ने छत्रपति संभाजी नगर में 9 जगहों पर कई संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की. इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए.

इसे भी पढ़ें- 

आईएसआईएस के गिरफ्तार संदिग्ध का नाम मोहम्मद ज़ोहेब खान बताया जा रहा है. ज़ोहेब खान पर आरोप है कि उसने और उसके सहयोगियों ने आईएसआईएस खलीफा के लिए ‘बायथ’ (प्रतिज्ञा की निष्ठा) ली थी, और विभिन्न प्रतिष्ठानों की योजना बनाई थी.

वह आतंकी गुट आईएसआईएस में शामिल करने और उसकी हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक और सोशल मीडिया दोनों माध्यमों से भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की साजिश रच रहा था.

इसे भी पढ़ें- 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours