कोडरमा में अहिबरन जयंती और मिलन समारोह का आयोजन

1 min read

Koderma:  नए साल पर सोमवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, समाज के सचिव अजीत वर्णवाल, सतीश कुमार दीपू ने दीप प्रज्जवलित करके किया. इस दौरान अतिथियों ने महाराज अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

अपने सम्बोधन में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज आगे बढ़ता है और संगठन मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह समाज आगे बढ़ रहा है, यह हर्ष का विषय है. पूर्व जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने नए साल की शुभकामना देते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि इससे समाज की एकता को भी बल मिलता है. उन्होंने कहा कि समाज के साथ और हित में सदैव कार्य करती रहूंगी. पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, आरके बसन्त और अजीत वर्णवाल ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकारात्मक कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन अजीत वर्णवाल ने किया वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष सतीश कुमार दीपू और शंभूलाल ने आयोजन में सहयोग देने के लिए समाज के लोगों के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण मोदी, सच्चिदानंद प्रसाद, निरंजन लाल, सतीश कुमार, शंभू बरनवाल, भोला कुमार, अक्षय बरनवाल, सुबोध लाल, अतुल कुमार, दीपक कुमार, दीपक बरनवाल, उमेश लाल, अशोक बरनवाल, आशीष कुमार, संजय बरनवाल, चुन्नू लाल, दीपक कुमार, आनंद कुमार, अमन कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, प्रदीप कुमार, सविता बरनवाल, सीमा बरनवाल, कंचन बरनवाल, राखी देवी, रीता देवी, आशा बरनवाल, ममता बसंत, पूनम बरनवाल, रूपा देवी, निकिता बरनवाल, पिंकी बरनवाल, अनीता बरनवाल, ललिता देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान बालक बालिकाओं और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड, चम्मच दौड़ का भी आयोजन किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours