कोडरमा में उपायुक्त समेत कई पदाधिकारियों ने किया झंडोत्तोलन, बाघीटांड़ स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन

1 min read

Koderma: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने आवास एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. वहीं मुख्य समारोह बाघीटांड़ स्टेडियम में हुआ जहां उपायुक्त श्रीमती भारद्वाज ने तिरंगा फहराया और लोगों को सम्बोधित किया. उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल एवं एनसीसी कैडेट तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट को सलामी दिया गया. इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.

कई स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

झारखंड सशस्त्र पुलिस (देवघर), जिला पुलिस कोडरमा प्रथम प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा द्वितीय प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन आरक्षी कोडरमा, सैनिक स्कूल तिलैया डैम, सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरीतिलैया, मेरिडियन स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के द्वारा मार्चपास्ट किया गया. साथ ही बैंड ग्रुप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोडरमा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरी तिलैया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर व मरकच्चो की टीम ने बैंड का प्रदर्शन किया गया. परेड में सैनिक स्कूल तिलैया डैम ने प्रथम, झारखंड सशस्त्र पुलिस (देवघर) ने द्वितीय व जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही परियोजना बालिक उच्च विद्यालय समीप स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

पेंशनर समाज कार्यालय और आई स्कूल में हुआ झंडोत्तोलन

कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर रामनरेश चौधरी, सहदेव प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सीता प्रसाद, श्यामपरी देवी, कलावती कुमारी, मोती देवी समेत पेंशनर समाज के कई सदस्य मौजूद थे. इस दौरान तिरंगे को सलामी भी दी गई. वहीं सहाना रोड स्थित द आई स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता तृप्ति सरकार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर स्कूल एडमिन श्रुति रॉय, सपना, स्वाति, विकास, संतोष मिश्रा समेत कई अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे.

विभिन्न विभागों ने निकाली झांकी

गणतंत्र दिवस पर बागीटांड स्टेडियम में डीआडीए, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, समग्र शिक्षा अभियान कोडरमा, परिवहन विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि उद्यान एवं मत्स्य एवं पशुपालन विभाग, नगर पर्षद, नगर पंचायत कोडरमा व उत्पाद विभाग द्वारा झांकी निकाली गयी. झांकी में डीआरडीए को प्रथम, उत्पाद विभाग को द्वितीय और वन प्रमंडल को पुरस्कार दिया गया.

इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी व विभाग को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक डॉ नीरा यादव, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours