कोडरमा: राम मंदिर को लेकर उत्सव सा माहौल, राम जानकी की झांकी संग निकली कलश यात्रा

1 min read

Koderma: अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे कोडरमा जिला में उत्सव सा माहौल है. रविवार को कोडरमा थाना ग्राम लोकाई गोसाईं टोल, लोचनपुर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश के साथ गांवों में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने ग्रामीणों से अपील किया कि 22 जनवरी को गांव के मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन में भाग लें. अपने अपने घरों में भगवा ध्वज लगाये़ तथा संध्या पहर दीपावली मनाये. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो बाद रामलला का आगमन हो रहा है़। उनके आगमन का जश्न धार्मिक स्तर से मनाना है़. इस दौरान लोचनपुर वाला झांकी में सीता व हनुमान की बेहतरीन झांकी प्रस्तुत की. मौके पर मनोज कुमार झुन्नु, मुकेश गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, ट्विंकल मोदी, मंटू यादव, वीरेंद्र गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, केदार सिंह सरोज गुप्ता, भोला गोस्वामी, नंदील गोस्वामी, दीपों सोनी, विवेक मोदी समस्त ग्रामीण जुलूस में शामिल थे. विधि व्यवस्था संधारण के लिए कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम भी दल बल के साथ शामिल थे.

मरकच्चो दुर्गा मंदिर में 22 जनवरी को एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम

प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में 22 जनवरी की शाम एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 जनवरी को स्थानीय कलाकारों के द्वारा जय श्री राम की रंगोली बनाई जाएगी. शाम 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 6 बजे शाम 5001 दीपों के साथ जय श्री राम लिखकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. मौके पर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सजाने का कार्य भीम कुमार राणा के द्वारा किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, रविंद्र पांडे, मनोज सिंह, सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर शिवनारायण ठाकुर, प्रमोद कुमार सिंह, पवन पांडे, दिगंबर सिंह, भीम कुमार समेत कई ग्रामीण लगे हुए थे.

रामलला की भव्य शोभायात्रा निकली

मरकच्चो प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर पंचायत स्थित ग्राम खेशमी, गुरहा में रामलला की भव्य शोभायात्रा रविवार को निकाली गई. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान बच्चे भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आए. शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त सनातनी लोगों से 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह करते नजर आए. शोभायात्रा जिन जिन मार्गों से गुजरी, वहां का वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा. अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया. रामलला की शोभायात्रा खेशमी से शुरू होकर धोबियाडीह, गुरहा, लालूडीह होते पुनः खेशमी बजरंग बली मंदिर पर समाप्त हुई. मौके मुखिया बेदू साव, मरकच्चो पूर्व उप प्रमुख चूरामन साव, देवीपुर पूर्व मुखिया राजीव पांडेय, चंदन पांडेय, प्रवीण स्वर्णकार उर्फ पंचू, कृष्ण देव यादव, रंजीत भारती, साकेत पांडेय, आनंद कुमार सिन्हा, रंजीत साव, मोहन साव, वरुण साव, सत्य नारायण पांडेय, उमेश पांडेय, अरुण पांडेय, अजीत सिंह, दीपक सिंह, नंदकिशोर भारती व महिला पुरुष उपस्थित थे.

जयनगर के श्रद्धालुओं ने कहा- भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा

जयनगर प्रखंड के जयनगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से विहिप प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा अर्चना प्रकाश पांडेय ने करायी. इस दौरान डीजे की धून पर भगवान श्री राम का भजन व जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में स्वर्णकार मुहल्ला, मोदी मुहल्ला, कलाली रोड, पेठियाबागी, जयनगर आदि क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान पूरा जयनगर राममय हो गया।. जुलूस में एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, उप प्रमुख राज नारायण सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र राणा, पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, विहिप प्रखंड मंत्री सदानंद सिंह, सतीश पांडेय, पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी, सुभाष कुमार स्वर्णकार, सुनील सिंह, मंटू पंडित, चंद्रिका राणा, शशिकांत प्रसाद, संतोष साव, राजकुमार दास, रामलखन गुप्ता, पप्पु सोनी, ठाकुर विक्रम सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मोदी, अमरदीप शर्मा, रामविलास स्वर्णकार, बीरेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, कुंदन गुप्ता सहित भारी संख्या में इलाके के लोग शामिल थे. विहिप प्रखंड अध्यक्ष श्री वर्णवाल ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों के पास के मंदिर में भजन कीर्तन करे, घर के बाहर भगवा ध्वज लगाये और संध्या पहर दीपावली मनाये.

शोभा यात्रा में शामिल हुई मंत्री अनपूर्णा देवी व पूर्व विधायक मनोज यादव

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को चंदवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. चंदवारा के सुप्रसिद्ध दो मुहानी धाम पूतो से भी शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा दो मुहानी धाम पूतो से आरागारो, चंदवारा, करोंजीया, थाम होते हुए गाजे बाजे के साथ पुनः मंदिर पहुँच शोभा यात्रा का समापन हुआ. इस शोभा यात्रा में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अनपूर्णा देवी, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अनपूर्णा देवी ने आगामी 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या ही नहीं बल्कि देशभर में दीपावली मनाया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने घर को अयोध्या की तरह सजाएं, गांव स्थित मंदिर में दीपोत्सव मनाएं. पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भगवान राम के बारे में बताना चाहिए. मौके पर जिप सदस्य नीतू यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, सम्राट सिंह, मुखिया पुष्पा देवी, महेंद्र यादव, लीलावती देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, अशोक सिंह, अमृता सिंह, संजय वर्णवाल, मनोज राणा, प्रदीप सिंह, गौतम कुमार समेत सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे.

पंचायत स्तरीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

जयनगर प्रखंड के करियावां पंचायत स्थित डहुआटोल गांव स्थित शिवमंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचायत स्तरीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. हरि कीर्तन में विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल हुए और भगवान श्री राम का जयकारा लगाते हुए कहा कि एक लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम वापस अयोध्या आ रहे है़. यह राष्ट्र के लिए गौरव की बात है़. पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराकर सनातन धर्म की रक्षा की है़. हम सबों को 22 जनवरी को पूजा अर्चना, भजन कीर्तन करना है और संध्या पहर दीप जलाकर दीपावली मनाना है़. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप पंचायत अध्यक्ष शशि पांडेय, उपाध्यक्ष मुरली सिंह व राजदेव यादव ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बाला लखेंद्र पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, जिला मंत्री सुधीर सिंह, शंभु राणा, व्यास शंकर सिंह, होरिल पंडित, जागेश्वर यादव, कामेश्वर पंडित, बलराम राणा, राजू यादव, बहादूर चौधरी, बालेश्वर दास, संतोष राणा, मुकेश यादव, रंजीत यादव, मनोज यादव, रामनाथ, कमलेश यादव, मनोज सिंह, परमानंद गिरि, जितेंद्र सिंह, शंभु सिंह, सुनील सिंह, सुमित सिंह, विक्की सिंह, काशी राम, विक्रम सिंह, टिंकू सिंह, विनोद यादव, रविशंकर यादव, विकास यादव, सुदीप यादव, बीरेंद्र चौधरी, उमेश यादव, शंकर यादव, बिहारी यादव, अवधेश राणा, कपिल बढई, बबलू राणा सहित करियावां, घंघरी, डहुआटोल, बाराडीह, कुशाहन, सुगाशाख के लोग मौजूद थे.

ग्राम सांथ में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारे से गूंजा इलाका

जयनगर प्रखंड में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा की शुरुआत अशोक पांडेय के द्वारा पूजा अर्चना के बाद की गई. शोभा यात्रा के दौरान डोमचांच के कलाकारों द्वारा राम, लक्ष्मण, माता जानकी तथा हनुमान जी का जीवंत झांकी भी निकाली गई. इस दौरान लोगों के द्वारा जय श्री राम, वीर बजरंगी, वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे. इस दौरान धनबाद के आए कलाकारों के द्वारा गाए जा रहे भजन पर दिनभर महिला पुरुष व युवा थिरकते रहे. शोभायात्रा सांथ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए तरवन, मोदी मोहल्ला, कलाली रोड तथा प्रखंड परिसर का भ्रमण करते हुए देवी मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. जुलूस में बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल हुए. उन्होंने भी 22 जनवरी को सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अपने अपने गांव के मंदिरों तथा घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की. इस अवसर पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार बर्णवाल, प्रखंड बजरंग दल सह संयोजक कैलाश राम, रामप्रसाद राम, बैजनाथ प्रसाद रजक, परमेश्वर रजक, लोकनाथ रजक, रामदेव राम, शिव शंकर राणा, मधुसूदन राम, विनोद आनंद, महेंद्र राम, नट्टू, संतोष भारती, विनोद रजक, रामधनी रजक, रामचंद्र राणा, गोपी राणा, सुभाष राणा, वासुदेव राम सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व युवा शामिल थे. वहीं दूसरी ओर जयनगर में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली

जयनगर प्रखंड के ग्राम सिंगारडीह में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए फोरलेन चौक का भी भ्रमण किया़. इस दौरान इंडियन पब्लिक स्कूल चंद्रघटी के नन्हें बच्चों ने राम सीता, लक्ष्मण और वीर हनुमान की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की़ जुलूस में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, रामेश्वर यादव, रामदेव यादव, प्रकाश यादव, राजू साव, सुरेश कुमार यादव, जानकी यादव, सुनील कुमार यादव, रविंद्र शर्मा, जानकी कुमार, प्रेम यादव, रंजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार, धानेश्वर डीजे, लालू कुमार, मुन्ना कुमार, गुरू यादव, नारायण यादव, सिकेंद्र यादव, सरिता देवी, चमेली देवी, अनिल कुमार यादव, प्रदीप कुमार, सुमित्रा देवी, इंडियन पब्लिक स्कूल की निदेशिका सीमा सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours