खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन: चार दिनों में 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

1 min read

Ranchi : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), रांची के द्वारा उभरती हुई एवं छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं उभारने को भारत सरकार द्वारा टैलेंट हंट के माध्यम से उनके हैंड होल्डिंग का प्रयास हो रहा है. साथ ही ओलंपिक पोडियम तक पहुंचाने के लिए रोड मैप बनाया है. इसके लिए शहीद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी, रांची में कीर्ति परियोजना (खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन) अन्तर्गत 09 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए 7 अप्रैल से चार दिवसीय खेलो इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम चलाया गया जिसका बुधवार को समापन हो गया. इसके तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल, तीरंदाजी एवं हॉकी  खेलों के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने जनरल फिटनेस के अंतर्गत ऊंचाई, वजन, सीट एंड रीच, मेडिसिन बॉल थ्रो, 30 मी फ्लाइंग रेस, सटल रन, स्टैंडिंग जंप, वर्टिकल जंप, सीट अप, 800 मी. एवं 1600 मी. टेस्ट में भाग लिया. स्पेसिफिक टेस्ट अंतर्गत फुटबॉल, हॉकी, तीरदांजी में खेलों का प्रदर्शन किया. अन्तिम दिन 300 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. सात अप्रैल से आयोजित इस ट्रायल में चार दिनों में 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखलाई. इस अवसर पर साई रांची के प्रभारी विनोद सिंह, साई हॉकी प्रशिक्षक बी. महापात्रा,जगन टोपनो, साई फुटबॉल साक्षी बंद्राल, साई के पुर्व फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार, खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव सहित अन्य का चयन में सराहनीय सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours