खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न, मणिपुर ओवर ऑल चैंपियन

Ranchi: ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग का मंगलवार को समापन हो गया. इस लीग के समापन समारोह के अवसर पर कांके विधायक समरी लाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और कैश अवार्ड के चेक प्रदान किये.आज हुए लीग मैचों के बीच सरोजिनी लकड़ा (आई पी एस) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इनके साथ साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर राम कुमार, बी महापात्रा, विनोद कुमार, मणिकांत, किशन समनिया ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

इस लीग का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया था. ज्ञातव्य है कि महिला खिलाड़ियों के बीच वुशु खेल के विकास के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है. रांची मे आयोजित किये गए लीग के विजेता खिलाड़ियों को चेक प्रदान किया गया जिसकी राशि खिलाड़ियों के खाते मे सीधे भेजी जाएगी. समापन समारोह के अवसर पर कुमुद प्रसाद साहू, एस के पांडे, विभूति भूषण प्रसाद, तुषार कुमार, उदय साहू, मिथलेश साहू, ,डॉ कविता सिंह, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, चंचल भट्टाचार्य, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ श्री सुहेल अहमद उपस्थित थे.

झारखण्ड को चार पदक

इस लीग में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड ने चार पदक जीते. झारखण्ड की तरफ से आस्था उरांव ने स्वर्ण, प्रिया गाड़ी ने सिल्वर जबकि सोनली और तनुश्री ने कांस्य पदक जीता.इस लीग में झारखण्ड के कुल 6 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था. इस वीमेन लीग में प्रथम स्थान मणिपुर (कुल 11 पदक), दूसरा स्थान राजस्थान (कुल 7 पदक) और तीसरा स्थान मध्यप्रदेश (कुल पांच पदक ) को मिला.

वीमेन लीग के सफल संचालन में शंभू सेठ, एस एस हरिशंचन्द्रन, पी बेहरा, अशोक मौकाशी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours