गढ़वा: प्रखंड समन्वयक हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

1 min read

Palamu: पलामू प्रमंडल गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी में हुई प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद हत्याकांड में शामिल मुख्य षडयंत्रकर्ता समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि प्रखंड समन्वयक हत्या मामले में तीन आरोपी (संगे भाई) 22.7.2003 एवं 26.8.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामरी की जा रही थी. इसी क्रम में 10 जनवरी को इस कांड में सल्पित फरठिया निवासी अपराधकर्मी मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा बरामद हुआ एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुख्य षडयंत्रकर्ता फरठिया के शहंशाह आलम को भी गिरफ्तार किया गया.
मुख्तार अंसारी पर दो, जबकि शहंशाह पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. यहां यह भी बता दें कि 14.7.2023 को प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में उसके भाई इशरार अंसारी ने मामला दर्ज कराया था. पति-पत्नी के विवाद के कारण हत्या हुई थी और इस कांड में अबतक सिराज के तीन साले समेत पांच आरोपी जेल भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours