गणतंत्र दिवस के मौके पर उपराजधानी दुमका को मिली सौगात, 24 जनवरी से पटना के लिए नई ट्रेन, आज से बुकिंग होगी शुरू

1 min read

Ranchi: दुमका से पटना जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी है. रेलवे की ओर से दुमका पटना एक्सप्रेस की शुरूआत 24 जनवरी से की जायेगी. इस संबध में रेलवे बोर्ड की ओर से जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन संख्या 13333 दुमका पटना एक्‍सप्रेस 24 जनवरी और टेन संख्या 13334 पटना दुमका एक्‍सप्रेस 25 जनवरी से चलेगी. ट्रेन के लिये टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: 

जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन संख्या 13333 दुमका पटना एक्‍सप्रेस दोपहर के 14:05 बजे खुलेगी. इस बीच यह ट्रेन बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा, बराहाट, भागलपुर, सुल्‍तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेंद्र नगर (टी) से होते हुए रात 21:45 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम के 16: 32 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यहां पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी. ठीक इसी तरह से शाम के 17: 03 मिनट पर सुल्‍तानगंज पहुंचेगी. यहां ट्रेन का ठहराव दो मिनट का होगा.

ट्रेन संख्या 13334 पटना दुमका एक्‍सप्रेस पटना से सुबह 6: 40 बजे खुलेगी और दोपहर 13:30 बजे दुमका पहुंचेगी. इस दौरान सुल्‍तानगंज में ट्रेन 10: 06 पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 10: 08 बजे आगे के सफर के लिए निकल जाएगी. भागलपुर में ट्रेन 11:05 बजे आएगी और पांच मिनट बाद 11:10 बजे यहां से रवाना हो जायेगी.

ट्रेन में एसी 3 टीयर के 6 कोच हैं. 3 टीयर स्‍लीपर कोच आठ हैं, एसी 2 टीयर के दो कोच हैं और एसी फर्स्‍ट क्‍लास का एक ही कोच लगा हुआ है. इसके अलावा, द्वितीय श्रेणी कम लगेज वैन 1, ब्रेक लगेज कम जनरेटर कार 1 व साधारण द्वितीय श्रेणी (एलएस) के 3 कोच हैं. यानी कि ट्रेन में टोटल 22 डिब्‍बे हैं. ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग की प्रक्रिया 19 जनवरी यानी आज से शुरू हो जाएगी. आप चाहें तो पीआरएस काउंटर या इंटरनेट के माध्‍यम से रिजर्वेशन कर सकते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours