गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली में पहली बार भाग लेंगे झारखंड के 21 योग प्रशिक्षक

1 min read

Ranchi: आयुष मंत्रालय (केंद्र सरकार) ने झारखंड के 21 योग प्रशिक्षकों का चयन किया है जो 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे. इन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इनका चयन झारखंड के करीब हर जिले से किया गया है. इस सम्बन्ध में आयुष निदेशालय, झारखंड सरकार की निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने नोडल अफसर दिवाकर कुमार झा को नियुक्त किया है.

दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लेने को योग प्रशिक्षक डॉ अर्चना कुमारी की देखरेख में टीम मंगलवार को दिल्ली रवाना भी हो गयी. ज्ञात हो कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में योग को स्थान दिया है. इसके बाद आयुष निदेशालय, झारखंड की उपनिदेशक डाक्टर नूजहक सुल्ताना के स्तर से आदेश जारी किया गया और योग प्रशिक्षकों का चयन कर दिल्ली भेजा गया है.

भाग लेने वाले झारखंड के योग प्रशिक्षक

पूनम तिवारी-बोकारो, शौर्या कुमारी-चतरा, मनोज कुमार-देवघर, विनय पंडित-धनबाद, संतोष गोस्वामी-दुमका, शशि कुमार चौधरी-गढ़वा, आनंद कुमार वर्मा-गिरिडीह, प्रियंका कुमारी-गोड्डा, तुलसी साहू-गुमला, संजीव कुमार सिंह-हजारीबाग, रंजीत प्रसाद यादव-जामताड़ा, नमित नाग-खूंटी, सुषमा सुमन-कोडरमा, घनश्याम यादव-लातेहार, प्रसेनजीत राजवंशी-पाकुड़, पवन कुमार गुप्ता-पलामू, धनराज सिंह-रामगढ़, डॉ अर्चना कुमारी-रांची, नीलरतन खान-सरायकेला, दिव्येन्द्र कुमार प्रसाद-सिमडेगा, दीपक पासवान-पश्चिमी सिंहभूम.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours