गिरिडीह की माइका फैक्ट्री में दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत, प्रबंधन ने दिया मुआवजा

1 min read

Giridih : गिरिडीह की माइका फैक्ट्री अंजना मिनरल में सोमवार को मजदूर की मौत दीवार में दबने से हो गयी. एक मजदूर भगत राम को गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज फिलहाल चल रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक तूलो दास मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह का रहने वाला था और सोमवार को हर रोज की तरह फैक्ट्री में काम करने पहुंचा था. इसी दौरान अंजना मिनरल की फैक्ट्री की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसकी चपेट में दो मजदूर तूलो दास और भगत राम आ गये. दीवार गिरने के बाद तूलो दास जहां उसके नीचे दब गया, तो गनीमत रहा कि भगत राम खुद को बचाने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतक तूलो दास को फैक्ट्री प्रबंधन ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं भगत राम का इलाज चल रहा है. इस बीच फैक्ट्री प्रबंधन के कर्मियों ने घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी और बताया कि अस्पताल में इलाज चल रहा है. तूलो दास के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसका शव रखा हुआ है. इस बीच नगर थाना पुलिस ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. जबकि जानकारी मिलने के बाद झामुमो नेता रॉकी सिंह, अभय चन्द्रवंशी और रामजी यादव के साथ माले नेता राजेश यादव भी पहुंचे और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक मजदूर के परिजनों को छह लाख 95 हजार का भुगतान 10 दिनों बाद करने पर सहमति दी. जबकि अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार दिये.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours