Giridih: गिरिडीह के बगोदर में बुधवार को सड़क हादसे में 65 वर्षीय अब्दुल हमीद अंसारी की मौत हो गई. मृतक जिले के सरिया के मोकामो का रहने वाला था. जबकि घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित डोरियो में हुआ। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बगोदर स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में अब्दुल हमीद की मौत हुई. जानकारी के अनुसार मृतक अपने बाईक से सरिया जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान बगोदर से डुमरी की और जा रहे एक अपाची बाईक ने अब्दुल हमीद के बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर में मृतक समेत अपाची बाईक के दोनां बाईक सवार युवक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। तीनों को स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया। जहां अब्दुल हमीद को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दोनों बाईक सवार युवकों का इलाज चल रहा है। फिलहाल ये स्पस्ट नहीं हो पाया कि दोनों बाईक सवार युवक कहां के रहने वाले थे.
गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, दो बाइक सवार जख्मी
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours