Giridih: गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के सिमराढाब मठा पहाड़ी के समीप गुरुवार की शाम कुएं में एक किशोरी का शव तैरता हुआ मिला. शव की पहचान सिमराढाब गांव निवासी साईकिल मिस्त्री शंकर सोनार की 16 वर्षीय बेटी रिया रानी के रुप में किया गया है. शाम को कुंए से शव मिलने की जानकारी पर बिरनी थाना प्रभारी मृत्युजंय सिंह भी घटनास्थाल पहुंचे. और शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला. रिया के परिजनों के अनुसार वह मंगलवार से ही लापता थी. वहीं दो दिन बाद गुरुवार की शाम रिया का शव कुंए से मिलने के बाद परिजन समेत ग्रामीण भी हैरान है. लेकिन किशोरी के शरीर के कुछ हिस्सों में जख्म के अजीब से निशान मिलने पर पुलिस भी परेशान है कि निशान किस चीज के है. क्योंकि शरीर के हिस्सों में दांत के लगने से काले-काले धब्बे के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार रिया बिरनी के प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा बताई जा रही है.
गिरिडीह के बिरनी में कुएं से किशोरी का शव बरामद, शरीर पर मिले जख्म के निशान
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours