गिरिडीह: ढाई साल के बेटे के रोने से फोन पर बात कर रही मां को आया गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला, गयी जेल

1 min read

Giridih: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को मासूम बेटे की हत्या के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दर्दनाक घटना को लेकर ही सारा दिन बेंगाबाद थाना लोगो के बीच चर्चा में रहा. जबकि पुलिस भी मामले को गंभीरता से बरते हुए आरोपी मां अफसाना खातून को उस वक्त जेल भेजी, जब थाना के बाहर से भीड़ हटना शुरू हुआ. हालाकि घटना गुरुवार की मध्य रात्रि की है. लेकिन पुलिस के सामने शुक्रवार की सुबह आया, जब ढाई साल के मासूम बच्चे के दादा रोहन अंसारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी सक्रिय हुई. और तुरंत घटनास्थल गांव गोलगो पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस भी मां के इस निर्दयता को सुनकर हैरान रह गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात आरोपी मां अफसाना खातून अपने बेटे के साथ कमरे में थी. जबकि उसका पति निजामुद्दीन अंसारी दूसरे कमरे में था. अफसाना खातून मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जबकि उसका ढाई साल का मासूम बेटा भूख से रो रहा था. लिहाजा, इसी से गुस्से में आकर मां अफसाना खातून ने पहले अपने ढाई साल के मासूम की खूब पिटाई कर दी. और जब इसे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो अफसाना ने बेटे को बेड से नीचे गिरा दी. इसे ढाई साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दादा रोजन अंसारी ने बहु पर पोते को गला दबा कर मारने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस जब शुक्रवार को महिला अफसाना खातून को पकड़ कर लाई, तो इस आरोपी मां ने अपना सारा अपराध भी कबूल ली.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours