गिरिडीह में नववर्ष की शुरुआत युवाओं ने पूजा-अर्चना से की, दुखहरन नाथ, झारखंड धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

1 min read

Giridh: साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा. क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया. मंदिरों में खासी भीड़ रही. अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई. वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ. इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया. खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा. लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही. क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी.

जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे. उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था. हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया. ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी. लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे. खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए. एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे. तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया. इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया. सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें. कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे. इधर जिला मुख्यालय के दुखहरन नाथ धाम में भक्तो ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर साल 2024 को लेकर प्रार्थना किया. तो बगोदर के ही हरिहर धाम शिव मंदिर और झारखंडधाम में ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours