गिरिडीह: 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, स्कूली बच्चों के बीच किया बोतल वितरण

1 min read

Giridih: गिरिडीह प्रेरणा शाखा और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. बुधवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में प्रेरणा की रिया शर्मा के नेत्तृव में कई अधिवक्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया. जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय भी शामिल थे. पहले दिन 10 यूनिट रक्त जमा हुआ. इस दौरान रेडक्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा समेत प्रेरणा की रुचि खेतान, अनुष्का शर्मा, कविता राजगढ़िया मौजूद थीं.

इधर, गिरिडीह लायंस क्लब और मारवाड़ी सम्मेलन ने बुधवार को जिले के नक्सल प्रभावित इलाका पीरटांड के नावाडीह गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच बोतल वितरण किया साथ ही बुजुर्गों के बीच कंबल के साथ तिलकूट और बिस्कूट भी बांटे. इस दौरान दोनों संस्थान की ओर से विभा सोंथालिया, मिक्कू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय भूदोलिया, संजय डंगाईच, दीपक जैन, अनुराग जालान, दीपक मोदी, दिनेश खेतान, संजय खेतान के साथ ध्रुव सोंथालिया, मारवाड़ी सम्मेलन के श्रवण केडिया और स्कूल के ज्योति कुमारी, सुशील कुमार, यीशु हेम्ब्रम, खुबलाल महतो, रामकुमार दास, दुर्गा देवी समेत कई मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours