गुरमुख सिंह खोखर ने 30वीं बार इंडियन ऑयल ट्राफी जीत कर शहर का नाम किया रोशन

Chakradharpur : कोलकता में 53वीं स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली आयोजित की गयी थी. इस बार स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक रैली में सैंतालिस विंटेज कारें, आठ विंटेज मोटरसाइकिलें, 52 कलासिक कारें एवं 25 क्लासिक मोटरसाइकिलें सहित कुल 132 प्रतिभागी शामिल हुए.

स्टेट्समैन विंटेज एंड कलासिक कार रैली में भाग लेने के लिए चाईबासा से गुरमुख सिंह खोखर लगातार 30वीं बार अपनी वर्ष 1933 की ब्रिटेन की बनी हुई आस्टीन सेवन विंटेज कार ओ आर एम 108 तथा 1942 की बनी हुई फोल्डिंग पाराटरूप बाईक लेकर शामिल हुए. उनके साथ उनके दो पुत्र नवनीत सिंह खोखर एवं रौनक सिंह खोखर तथा साथी रसिक लाल टांक भी शामिल हुए.

स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली 2024 में कोलकाता में गुरमुख सिंह खोखर ने 30वीं बार इंडियन ऑयल ट्राफी जीती तथा एक नया लक्ष्य हासिल किया.

रौनक सिंह खोखर ने वहां रैली में फोल्डिंग पाराटरूप बाईक चला कर स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली की पूरी दूरी सभी मानकों को पूरा करते हुए कुशलतापूर्वक पूरी की थी. परन्तु अंतिम निर्णय तो निर्णायक मंडली ही तय करके जीत घोषित करती है.

अब तो स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली में उनकी अगली पीढ़ी भी भाग लेकर साथ निभा रही है. कोशिश होगी कुछ और गाड़ियां लेकर भी रैली में भाग लेकर कुछ और लक्ष्य हासिल हों.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours