चंदवा रेल ओवर ब्रिज का काम 18 माह बाद भी नहीं हो सका शुरू

1 min read

Nikhil Kumar

Ranchi: लातेहार के चंदवा (टोरी) में बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का काम 18 माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है. मिनस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट भारत सरकार ने नेशनल हाइवे 99 (न्यू-22) में चंदवा में एलसी-नंबर 12A(T) में आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी थी. इसके लिए चयनित संवेदक मल्होत्रा कंस्ट्रक्शन के साथ 27 जून 2022 को एग्रीमेंट भी किया गया था. 28.98 करोड़ की लागत से इसके निर्माण करने की योजना थी. लेकिन इसके 18 माह बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम कई बार स्थल का निरीक्षण कर चुकी है. यह प्रयास हो रहा है कि 31 दिसंबर 2023 तक काम को एपांइट कर दिया जाये. इंजीनियरों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की समस्या की वजह से इस महत्चपूर्ण परियोजना शुरू होने में देरी हो रही है. काम शुरू होने में देरी होने की वजह से परियोजना की लागत भी बढ़ रही है.  कई रैयत अधिक मुआवजा की भी मांग कर रहे हैं. हालांंकि, एनएच विंग के इंजीनियरों का कहना है कि रेलवे साइड में जमीन के लिए दिक्कत नहीं हो रही है, रैयतों के जमीन का अधिग्रहण में दिक्कत हो रही है. जिला प्रशासन व भू- अर्जन विभाग की टीम लगातार शिविर लगा रही है. जब तक 90 फीसदी जमीन उपलब्ध नहीं होगा काम शुरू करना मुश्किल है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रिज निर्माण के लिए आवश्यक जमीन का 3 ए नोटिफिकेशन पहली बार 22 फरवरी 2019, फिर 21 फरवरी 2020, 3 डी नोटिफिकेशन 29 जुलाई 2020 को जारी हुआ है, लेकिन भी 3 जी का काम बाकी है. ऐसे में काम के लिए एग्रीमेंट होने के बाद से अब तक यह परियोजना 18 माह विलंब से चल रही है.

हर दिन लगता है जाम

टोरी रेलवे स्टेशन के पास हर दिन जाम लगता है. नेशनल हाइवे होने की वजह से इस रूट से डालटेनगंज-चतरा इत्यादि बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. छोटी-बड़ी गाड़ियां, मालवाहक ट्रकों का भी परिचालन होता है. ऐसे में टोरी स्टेशन के पास रेल गुजरने के समय फाटक बंद कर दिया जाता है, जिस वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग जाती है. कई बार घंटों वाहनों को खड़ा रहना पड़ता है. ऐसे में लंबे समय से यहां पर आरओबी निर्माण की मांग हो रही है. केंद्र सरकार ने इसे स्वीकृत किया है, लेकिन अभी तक इस पर काम प्रारंभ नहीं हो सका है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours