चाईबासा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क और रोड कनेक्टिविटी का कार्य प्रगति पर: उपयुक्त

1 min read

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोड और नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने हेतु संचालित कार्यों की समीक्षा के तदर्थ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया जिला अंतर्गत नक्सल उन्मूलन हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं तथा जिला में तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा घने जंगल क्षेत्रों में जाकर इस कार्य को संपादित किया जा रहा है और समय-समय पर मुख्यालय से इसकी समीक्षा भी की जा रही है। उक्त के संदर्भ में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जिला अंतर्गत तैनात सीआरपीएफ के पदाधिकारी की मौजूदगी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेतु डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में जिले के उप विकास आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र हेतु विकास परक समेकित कार्ययोजना तैयार करने तथा सरकार द्वारा संपोषित सभी कल्याणकारी योजनाओं से स्थानीय वासियों को आच्छादित कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में टेलीकॉम संरचना निर्माण अंतर्गत नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों से अधिष्ठापन कार्य के संदर्भ में समीक्षा कर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द संरचना निर्माण को पूरा कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि बैठक दौरान नक्सल प्रभावित तथा दूरस्थ क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में सुधार लाने के संदर्भ में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में बेहतर रोड कनेक्टिविटी के तदर्थ कनेक्टिविटी प्लान बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा अधिकांश योजना में प्राक्कलन भी प्राप्त है। उन्होंने बताया कि इसके तहत संबंद्ध विभागों से प्रशासनिक या तकनीकी स्वीकृति लेते हुए अग्रेतर कार्य किया जाना है। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में शामिल वन प्रमंडल के पदाधिकारी को वन विभाग की जमीन पर कार्य करने हेतु आवश्यक स्वीकृति प्रदान कराने के संदर्भ में निर्देशित किया गया है।बैठक में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours