चाईबासा सांसद गीता कोड़ा समेत लोकसभा से 49 और सांसद निलंबित, दो दिन में संसद से कुल 127 सांसदों का हुआ निलंबन

New Delhi: मंगलवार को लोकसभा से 49 और सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. जिसमें झारखंड से चाईबासा सांसद गीता कोड़ा समेत फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी शामिल हैं. सोमवार को रिकॉर्ड 78 सांसदों का निलंबन हुआ था. बीते दो दिनों में कुल 127 सांसद संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए जा चुके हैं. विपक्ष मोदी सरकार पर तानाशाही के आरोप लगा रहा है. बीते दिन राज्यसभा और लोकसभा में हंगामे के बाद इतनी बड़ी तादाद में सांसदों का निलंबन हुआ. ये निलंबन ऐसे समय हुआ है जब सदन में कुछ अहम बिल पेश होने वाले हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ संसदीय कार्यों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा है कि सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया था. हालिया चुनाव हारने के बाद हताशा के कारण ये (विपक्ष) ऐसे कदम उठा रहे हैं. इसीलिए हम सांसदों को निलंबित करने का)प्रस्ताव ला रहे हैं. दरअसल, 13 दिसंबर को संसद के भीतर और परिसर में चार लोगों ने प्रदर्शन किए और रंगीन धुआं छोड़ा. संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में जवाब देने की मांग कर रहा है.

मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों की सूची

शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ती चिदंबरम, वी वैठीलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि शंकर उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समाद, प्रद्युत बोरदोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोडा, फ़्रांसिस्को सार्डिन्हा, एस जगतरक्षकन, एस आर प्रतिबन, फ़ारूक अब्दुल्ला, ज्योतसन महंत, गणेश मूर्ति, माल रॉय, पी वेलुसामी, ए चेल्लाकुमार, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खलीलुर्रहमान, राजीव रंजन सिंह, सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुलाल चंद्र गोस्वामी, रवनीत सिंह बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक़, एम के प्रसाद, पी पी मोहम्मद फ़ैज़ल, सजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोहले, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर एस टी हसन, धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल तिरुमावलवन, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours