चिली के जंगलों में आग लगने से सैंकड़ों लोगों की हुई मौत

1 min read

New Delhi: चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चिली के जंगलों में आग लगने से कम से कम 1600 घर जलकर तबाह हो गए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में विना डेल मार शहर शामिल है. विना डेल मार शहर में 1931 में स्थापित एक वनस्पति उद्यान आग की लपटों में जलकर राख हो गया. काफी दूर तक आसमान में धुएं का काला गुब्बार दिख रहा था.

आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. आग के तेजी से फैलने के बाद कुछ लोग अपने घरों में फंस गए और आखिरकार आग से झुलसने के बाद उनकी मौत हो गई. विना डेल मार और आसपास के इलाके में सैकड़ो लोगों के लापता होने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें- 

तीन लाख लोगों की आबादी वाला विना डेल मार शहर समुद्र के किनारे मौजूद है, जहां लोग घूमने आते हैं. फिलहाल, चिली की फोरेंसिक मेडिसिन सेवा ने 112 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बचावकर्मी आग से घिरे और जले लोगों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. आग से झुलसे घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours