जनजातीय गौरव दिवस पर बुंडू के अमनबुरू गांव में लगाया गया PVTG हेल्थ कैंप

1 min read

Ranchi: जनजातीय गौरव दिवस पर बुंडू प्रखंड के आदिम जनजातीय गांव अमनबुरू में 15 जनवरी को PVTG स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस शिविर में बिरहोरों को चिकित्सीय परामर्श के साथ उन्हें आवश्यक दवाओं के साथ फूड स्पीलीमेंट दिए गए. शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू, रांची के डॉक्टरों की टीम अपना योगदान दे रही है.

अमनबुरू गांव में लगाए गए पीवीटीजी हेल्थ कैंप में ग्रामीणों की एनसीडी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई साथ ही मरीजों का गोल्डन कार्ड (PM JAY Card) भी इस कैंप में बनाया जा रहा है. बुंडू में आयोजित कैंप में करीब 50 बिरहोरों को स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाओं के साथ फूड स्पीलीमेंट दिए.

ये हैं टीम के सदस्य

गांव-गांव में हेल्थ कैंप लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों के लिए हेल्थ कैंप लगाने वाली इस टीम में डॉ शीतल सरकार (एमओ), डॉ मनीष कौशल भारद्वाज (एमओ आयुष, चलंत ग्रामीण क्लिनिक), शांति लता होरो (एएनएम), राज कुमार (आयुष्मान मित्र), अश्विन कुमार (ओटी.असि), विनिता कच्छप (एएनम), आलोक कुमार (एसटीएस), रविन्द्र कुमार (एलटी), सुप्रिया कुमारी (जीएनएम), रिंकी कुमारी (जीएनएम) शामिल हैं. इस कैंप में व्यवस्थापक के रूप में एसआई चन्द्रकिशोर महतो अपनी सेवा दे रहे हैं.

विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों (Particularly Vulnerable Tribal Groups PVTG) के लोगों को योजना का लाभ दिलाने का काम मिशन मोड पर किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना के अनुरूप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को लाभन्वित किया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours