झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन ने डीआरएम से की राजधानी एक्सप्रेस में बासी खाना मिलने की शिकायत

1 min read

Ranchi: झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं सदस्य रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति प्रेम कटारूका ने डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा से मुलाकात की. इस दौरान कटारूका ने रेल सेवा में सुधार और सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन पर साधारण टिकट काउन्टरों की संख्या बढ़ाने और प्रवेश द्वार के पास से हटाकर आरक्षण काउन्टर के हाॅल में स्थापित करने की मांग की. जिससे यात्रियों को आर्थिक दोहन शोषण से राहत मिले.

हटिया-हावड़ा सहित अन्य  यात्री गाड़ियों के घंटों विलम्ब से चलने के कारणों का निवारण कर समय पर चलाने की मांग की.राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को बासी व घटिया खाना दिए जाने के लिए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. रांची रेल मंडल अन्तर्गत सिंगल रेल लाईनों का दोहरीकरण कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours